April 21, 2025
IMG-20240321-WA0068

सिलीगुड़ी:- लायंस क्लब आफ सिलीगुड़ी तराई शक्ति ने एक और ऊंची उड़ान कर अपने कार्यो को आगे बढ़ाया है।तराई शक्ति ने आज गुरूवार 21 मार्च को चंपासारी स्थित दक्षिण पलाश शिक्षा शिशु केंद्र स्कूल को नवनिर्मित किया गया। उद्घाटन समारोह में वीडीजी 1 लायन सुरेश अग्रवाल, वीडीजी 2 लायन पंकज मस्कारा ,पीएमसीसी लायन निर्मल गिदड़ा,पीडीजी लायन श्रवण चौधरी , उपस्थित थे। ,वीडीजी लायन दीपक अग्रवाल के कर कमलों द्वारा स्कूल का उद्घाटन किया गया। स्कूल को नया आयाम देने के लिए लायंस क्लब आफ सिलीगुड़ी तराई शक्ति के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। संस्था के कार्यो के तहत स्कूल की छत मरम्मत कराई गई,नये बेंच लगवाए गए,दरी बिछाई गई, रंग रोगन भी करवाया गया,बाहर की तरफ जाली की दीवार बनवायी गई । इस कार्य के तहत सभी सदस्याओं की मेहनत ख़ूब रंग लाई। उद्घाटन समारोह में शक्ति की अध्यक्ष लायन सीमा मित्रुका,सेक्रेटरी लायन सुचित्रा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन अनीता मित्तल सहित अन्य 10 सदस्याऐं मौजूद थी। जिला चेयरपर्सन नीता शाह की मौजूदगी में उद्घाटन समारोह बहुत ही सुंदर ढंग से संपन्न हुआ। इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी संस्था की वंदना सिंहल ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *