April 19, 2025
BISON-1

अलीपुरद्वार जिले के मथुरा चाय बागान में सुबह से ही बाइसनों को लेकर आतंक देखने को मिला । गुरुवार की सुबह चाय श्रमिकों ने मथुरा चाय बागान के अंदर तीन बाइसनों को देखा। इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी। जलदापाड़ा रेंज के वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचे और बाइसनों   को काबू में करने की कोशिश शुरू की। खबर लिखे जाने तक सिर्फ एक बाइसन को नींद का इंजेक्शन देकर काबू किया जा सका था, जबकि दो बाइसन को काबू में करने का प्रयास वन कर्मियों के तरफ से जारी था।इधर चाय बागान में बइसनो के निकलने से ग्रामीण सुबह से ही भयभीत हैं। बाइसन के आतंक के कारन चाय श्रमिकों ने चाय बागान में पत्तियां भी नहीं तोड़ी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *