April 21, 2025
lvmh

दुनिया के अमीरो की सूची में भारी उथल-पुथल रिकॉर्ड हुई. जिसके बाद 197 अरब डॉलर नेटवर्थ के बर्नार्ड अर्नाल्ट साथ सबसे बड़े अरबपति हैं जेफ बेजोस दूसरे स्थान पर हैं, जिनकी 196 अरब डॉलर की संपत्ति है. अब दुनिया के किसी भी रईस के पास 200 अरब डॉलर का नेटवर्थ नहीं है.पिछले तीन दिन में दुनिया के शीर्ष अमीरों की सूची में तेजी से बदलाव हुआ है. तीन दिन पहले एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे बड़े रईस थे. इसके बाद उन्हें पीछे छोड़कर दो दिन पहले जेफ़ बेजोस (Jeff Bezos) ने नंबर वन अरबपति का ताज छीना और अब उनके ये ताज बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) ने छीन लिया है. वे दुनिया के सबसे बड़े रईस बन गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *