रहुई थाना क्षेत्र के भंडारी गांव के पास सरमेरा-बिहटा मुख्य हाईवे-78 पर सोमवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर स्कूल जा रही बालिका की जान चली गई, वहीं उसके पिता और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका चंदुआरा गांव निवासी नीतीश कुमार की 10 वर्षीय पुत्री नित्या कुमारी थी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल नीतीश और उनके पुत्र ढोलू कुमार का अस्पताल में भर्ती हैं।
दोनों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। लोगों ने शव को सरमेरा-बिहटा मुख्य मार्ग रखकर जाम कर दिया। लोग सरकार से मुआवजे और दोषी ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। रहुई थाना
प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह सड़क जाम हटवाया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। स्वजन के अनुसार नीतीश पुत्री और पुत्र बाइक से बिहारशरीफ स्थित स्कूल पहुंचाने जा रहे थे। उस वक्त क्षेत्र में घना कोहरा छाया था, जिससे दृश्यता काफी कम थी। आशंका है कि इसी कारण ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।
