April 26, 2025
B.ED_

दरभंगा राज्य स्तरीय दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया गया। इसमें एक लाख 80 हजार #50 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। 94.98 प्रतिशत परीक्षार्थी – सफल हुए हैं। इस वर्ष प्रवेश परीक्षा में एक लाख 89 हजार 568 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें 95 हजार 176 महिला अभ्यर्थियों में 88 हजार 218 सफल हुईं। जबकि, 94 हजार 392 पुरुष परीक्षार्थियों में 91 हजार 832 ने सफलता हासिल की है।

हाजीपुर की प्रीति अनमोल ने दो वर्षीय बीएड में ओवरआल श्रेणी में सर्वाधिक 102 अंक लाकर पूरे बिहार में टाप किया है। वहीं दो वर्षीय शिक्षा शास्त्री में रामानुज राय ने 85 अंक लाकर राज्य टापर की सूची में पहला स्थान हासिल किया है। दो वर्षीय शिक्षा शास्त्री में कुल 284 अभ्यर्थियों में 257 सफल घोषित हुए। प्रवेश परीक्षा में 85 महिला अभ्यर्थी शामिल हुए थे।हाजीपुर की प्रीति अनमोल 102 अंक लाकर बनी प्रदेश टापर।

342 बीएड कालेजों में आवंटित 37,400 सीट पर होगा नामांकन इसमें 70 सफल हुए। वहीं 199 पुरुष अभ्यर्थियों में से 187 ने शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए जगह पक्की कर ली है। इस वर्ष दो वर्षीय बीएड में अनारक्षित श्रेणी से कुल 18 हजार 329 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 16 हजार 889 सफल घोषित हुए। इसी तरह अनुसूचित जनजाति से एक हजार सात सौ पांच अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें सर्वाधिक एक हजार छह सौ 29 सफल हुए। अनुसूचित जाति से 31 हजार 818 परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था। इसमें 29 हजार 394 ने सफलता हासिल की है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से 22 हजार 209 अभ्यर्थियों में 21 हजार 609 सफल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *