April 19, 2025
20240519_120409

सिक्किम के राज्यपाल एल पी आचार्य और सुलोचना मानसी जी ने नवदंपतियों को दिया आशीर्वाद

आयोजित कार्यक्रम के दौरान पंद्रह हजार लोगो को भोजन करवाया गया

सिलीगुड़ीः अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से जुड़े उत्तर बंग वनवासी कल्याण आश्रम ने 108 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया। रविवार को सुबह 10 बजे से सालबाड़ी आश्रम परिसर में विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने विवाह में शामिल जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही वनवासी कल्याण सेवा आश्रम के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन पर जोर दिया।वहीं मुख्य यजमान के तौर पर दिल्ली से पहुंची विशिष्ट समाजसेवी और उद्योगपति सुलोचना मानसी जजोदिया ने भी नव जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए खुशहाल भविष्य की कामना की। इस मौके पर करीब 15 हजार लोगों के लिए भोजन का आयोजन किया गया था। वनवासी कल्याण आश्रम एकल विद्यालय, खेलकूद केंद्र, श्रद्धा जागरण केंद्र, प्राथमिक चिकित्सालय समेत कई प्रकार के अन्य सामाजिक कार्यों से भी जुड़े हैं। यह 14वीं बार सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने आयोजक संस्था के प्रांत समिति कमल पुगलीया, जिला समिति के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक रतन अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रांत समिति विजय अग्रवाल समेत अन्यों का अहम योगदान था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *