April 19, 2025
gopal ganj

मीरगंज थाने की पुलिस ने सबेया पुलिस पिकेट के समीप वाहन जांच के दौरान स्कॉर्पियो से करीब 90 लाख रुपए कीमत की 87 किलोग्राम चांदी बरामद की है। साथ ही वाहन में सवार तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है। वे उत्तरप्रदेश से मुजफ्फरपुर चांदी बेचने के लिए जा रहे थे।

और बताया जाता है कि वाहन जांच के दौरान शक होने पर पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली। इस दौरान चालक कंडक्टर वाली सीट की डिक्की से भारी मात्रा में चांदी बरामद की गई।

इसके बाद पुलिस ने वाहन में सवार आगरा जिले के आगरा थाने के एतमर टोला निवासी ब्रजबली के पुत्र शुभम् मित्तल, ब्रह्मदत्त के पुत्र राजकुमार व मयंक अंगुवल को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने चांदी के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे तो वे नहीं दिखा पाए। मीरगंज थाना प्रभारी ने बताया कि चांदी किसके लिए सप्लाई की जानी थी, पूछताछ चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *