
बड़ेम थाना क्षेत्र के कंकेर सूर्यमंदिर की दानपेटी से शनिवार की रात लगभग चार लाख रुपये चोरी हो गए। चोरों ने मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और गर्भगृह में रखी दानपेटी का ताला तोड़कर नकदी चोरी कर ली। सुबह में पुजारी मंदिर पहुंचे, तब चोरी की घटना की जानकारी मिली। सूचना पर ग्रामीण मंदिर में जुट गए। ग्रामीणों ने कहा कि थाने की पुलिस रात में गश्त नहीं लगाती, इस कारण, यह चोरी हुई। एसडीपीओ सदर संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पुजारी ने चार लाख रुपये चोरी की बात बताई गई है।