November 14, 2025
GUN 1

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पटना पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने ऑपरेशन जखीरा अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। अभियान के दौरान कई अवैध हथियार बरामद किए गए हैं और कई कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

इसी सिलसिले में पटना के पश्चिमी क्षेत्र अंतर्गत नेउरा थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार अवैध हथियार, 12 बोर की तीन दो नाली बंदूकें और एक राइफल बरामद की हैं।पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि नेउरा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बेला गांव निवासी राजनंदन प्रसाद, विजय कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह और जनार्दन कुमार के घर पर अवैध हथियार रखे गए हैं। सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान चारों के घर से कुल चार हथियार बरामद किए गए। जांच में यह पता चला कि सभी हथियार जम्मू-कश्मीर राज्य के लाइसेंस पर लिए गए थे।

एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पटना जिला प्रशासन की ओर से यह सख्त निर्देश जारी किया गया है कि दूसरे राज्यों के लाइसेंसधारी हथियारों को जप्त कर उनकी जांच की जाए। इसी के तहत सभी हथियारों को जप्त कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *