April 19, 2025
dead 22

गया के डोभी के अंगरा गांव में मां ने अपने दो बच्चों के साथ जहर खा लिया। इस घटना में दोनों बच्चों की मौत हो गई। जबकि मां मुन्नी देवी गंभीर स्थिति में मगध मेडिकल की आईसीयू में भर्ती है। 35 वर्षीया मुन्नी ने रविवार की रात पति से झगड़े के बाद यह कदम उठाया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला ने आमलेट बनाया और उसमें जहर देकर बच्चों के साथ खा लिया। जिससे आठ वर्षीय संकेत उर्फ जिगर और 13 साल की पल्लवी की मौत हो गई। घटना की जानकारी लोगों को सोमवार की दोपहर उस वक्त मिली जब संकेत ने पानी मांगते हुए दरवाजा खोला। शोर सुनकर लोग जब कमरे में पहुंचे तो मुन्नी देवी बेसुध पड़ी थी। वहीं पल्ल्वी मृत पड़ी थी। मामला समझते ही लोग मुन्नी लेकर देवी और संकेत को अस्पताल लेकर भागे। लेकिन मेडिकल लाने के क्रम में संकेत की रास्ते में मौत हो गई।

पति-पत्नी में हुआ था झगड़ाः मुन्नी देवी के भाई के मुताबिक रात में पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। झगड़ा होने के बाद पति जितेन्द्र पासवान अपने बड़े 15 साल के अंकित को अपने साथ ले गया। वह ट्रक चलाने का काम करता है। इधर, मुन्नी ने दो बच्चों के साथ जहर खा लिया। मुन्नी देवी ने आमलेट में जहर मिलाकर खुद भी खाया और बच्चों को भी खिला दिया। एफएसएल की टीम ने आमलेट के टुकड़े को जांच के लिए रखा है। पति को सूचना दी गयी है। उसके आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। आगे की कार्रवाई की जा रही है।- संजीत प्रभात, एसडीपीओ टू शेरघाटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *