
पूर्णिया, शहर के मधुबनी बाजार स्थित उपडाकघर में लूटपाट करने आये दो अपराधियों में एक को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया, जबकि दूसरा अपराधी फरार हो गया, घटना मंगलवार को दिन के तीन बजे हुई। पकड़े गये अपराधी को लोगों ने मधुबनी थाना के पुलिस के हवाले कर दिया। पोस्ट मास्टर प्रीतम चौधरी ने बताया कि दो युवक पोस्ट ऑफिस के अंदर घुसा और मनोज कुमार से पोस्टल ऑर्डर की मांग की।
पोस्टल ऑर्डर जैसे ही देते, तब तक एक ने कट्टा कमर से निकालकर उनलोगों पर तान दी और कहने लगा, जितने रुपये हैं, सब निकाल कर डी. पोस्ट ऑफिस में मौजूद दो-तीन स्थानीय लोगों ने हथियार ताने अपराधी को पीछे से दबोच लिया, जबकि दूसरा पराधी दुर्गा स्थान की ओर पैदल ही तेजी से भाग गया। उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी पैदल आये थे। उन्होंने बताया कि पोस्ट ऑफिस में डिपॉजिट और निकासी के दौरान औसतन दाई से तीन लाख रुपये रहता है।
मामले को लेकर थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बतांया कि एक अपराधी को एक देसी कट्टा और नौ गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया अपराधी का नाम अभिषेक सिंह है, जो कटिहार जिले के कोठा थाना क्षेत्र का निवासी है। छह माह पूर्व लाइन बाजार में एक दवा दुकान में लूट के मामले में जेल जा चुका है। यह मरंगा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।