April 19, 2025
murti

विभूतिपुर (समस्तीपुर) थाना क्षेत्र के भुसवर में स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी में रविवार की रात बदमाशों ने पुजारी को पिस्तौल का भय दिखा बेशकीमती मूर्तियां लूट ली। लूटी गयीं मूर्तियों में माता सीता, श्रीराम एवं लक्ष्मण की मूर्ति शामिल है। सभी मूर्तियां अष्टधातु निर्मित दो सौ साल पुरानी बतायी गयी है। इनकी कीमती करोड़ों में बतायी जा रही है।

जानकारी के अनुसार रात करीब दो बजे तीन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने पुजारी को जगाया पिस्तौल के बल पर कब्जे में कर लिया. उनसे मंदिर की चाबी लेकर मंदिर का दरवाजा खोला। मुकुट, मटरमाला एवं मूर्तियों को लूटकर मंदिर परिसर से बाहर निकल गये. बदमाशों के भागने की ‘आहट के बाद पुजारी ने शोर मचाया। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे. देखा मूर्तियां गायब थीं।

घटना की सूचना पर करीब चार घंटे बाद पहुंची थाने की पुलिस को ग्रामीण का कोपभाजन बनना पड़ा। पुजारी राम कैलाश दास काफी भयभीत दिख रहे थे। थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर ली जायेगी। लुटेरों को जेल के सलाखों के पीछे डाला जायेगा. इस दिशा में पुलिस तेजी से कार्रवाई में जुटी है. जल्द ही परिणाम सामने आयेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *