November 14, 2025
hindi 1

शहर के मगरदही घाट स्थित एक होटल में रविवार सुबह निवर्तमान मंत्री महेश्वर हजारी लिफ्ट में फंस गए। इमरजेंसी सायरन बजने पर लिफ्ट तोड़कर उन्हें निकाला गया।इस दौरान करीब आधा घंटे तक वे लिफ्ट में फंसे रहे। बताया जा रहा है कि ओवरलोड के कारण लिफ्ट फंस गई।

कल्याणपुर सीट से जदयू प्रत्याशी महेश्वर हजारी सुबह प्रचार अभियान के लिए निकलने से पहले होटल की लिफ्ट में फंस गए। इमरजेंसी सायरन बजते ही वहां अफरातफरी मच गई। हालांकि, होटल कर्मियों की तत्परता और सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। लोगों ने बताया कि महेश्वर हजारी समर्थकों के साथ होटल की चौथी मंजिल से नीचे आ रहे थे, तभी लिफ्ट अचानक बीच में रुक गई। लिफ्ट के भीतर घुटन बढ़ने लगी तो मंत्री औरउनके साथ मौजूद लोगों ने इमरजेंसी सायरन दबाया।

जब लिफ्ट चालू नहीं हो पाया तो कर्मियों ने लिफ्ट का दरवाजा तोड़ दिया। गेट खुलते ही मंत्री एवं लिफ्ट में फंसे अन्य लोग बाहर निकले। होटल प्रबंधन के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में ओवरलोड की वजह से लिफ्ट फंसने की बात सामने आई है। लिफ्ट में 10 लोग सवार हो गये थे। इस मामले में महेश्वर हजारी ने बताया कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। उनके साथ समर्थक अधिक थे और सभी लोग लिफ्ट में सवार हो गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *