
मुजफ्फरपुर : बिना वीजा भारत में प्रवेश के आरोप में गिरफ्तार चीनी घुसपैठिया लि जियाकी (60) की मंगलवार सुबह 5:19 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई।
जेल में आत्महत्या के प्रयास में घायल होने के बाद एसकेएमसीएच में पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा था। उसने चश्मा के शीशा से गर्दन, हाथ और प्राइवेट पार्ट को काटने का प्रयास किया था। हालांकि उसके जख्म बहुत गहरे नहीं थे। सोमवार देर रात तक उसकी स्थिति स्थिर थी। अहले सुबह उसे सडेन रेस्टलेस पोजीशन में पाया गया। वह कोई जवाब नहीं दे रहा था, तब उसे आईसीयू में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। लि जियाकी चीन के शेडोंग प्रांत के कंगशन काऊंटी
शहर के डेजोंग गांव निवासी लि निंगडोंग लाओ का पुत्र था। उसे ब्रह्मपुरा पुलिस ने बीते पांच जून को शहर के लक्ष्मी चौक से गिरफ्तार किया था। वह एक जून को चीन से नेपाल आया।
नेपाल तक का वीजा उसके पास था। इसके बाद वह पांच जून को वीरगंज से बस से मुजफ्फरपुर पहुंचा। यहां स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी भानु प्रताप के कोर्ट में पेशी के बाद छह जून को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। वह जेल के हॉस्पिटल वार्ड में था।