April 26, 2025
Screenshot_2024-05-29_203745

सिलीगुड़ी :- पानी को लेकर चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है स्वच्छ पानी पीने को लेकर नगर निगम के ऊपर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं सिलीगुड़ी नगर निगम शहर को पेयजल सेवा उपलब्ध कराने में विफल रही है। पानी की किल्लत और स्वच्छ पानी पीने को लेकर नगर निगम का प्रयास लगातार विफल होता दिख रहा है इसी को लिखकर आज भाजपा के सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला ने मेयर के इस्तीफे की मांग को लेकर सिलीगुड़ी में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।बताया जा रहा की पेयजल दूषित होने के कारण मेयर गौतम देव ने आज से दो जून तक आपूर्ति किए गए पेयजल को पीने पर रोक लगा दी है। जिससे शहर में हड़कंप मच गया है। विपक्ष के द्वारा नागरिक सेवाओं पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।जिसके बाद आज भाजपा ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करते हुए मेयर के इस्तीफे की मांग की। सिलीगुड़ी के हाशमी चौक पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने एक रैली निकाली। इसके बाद विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर हाशमी चौक जाम कर प्रदर्शन किया। भाजपा के प्रदर्शन से सड़क पर आवागमन ठप हो गया।भाजपा ने आरोप लगाया है कि बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड (बीओडी) कम होने के कारण पानी दूषित हो गया है। पिछले कुछ दिनों से सिलीगुड़ी में इस पेयजल की आपूर्ति की जा रही थी। इस दूषित पानी को शहर के आम लोगों ने अनजाने में पिया है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि मेयर ने जानबूझकर ऐसा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *