April 26, 2025
FIRE-1

झारखंड के दुमका में एक स्कॉर्पियो जलकर खाक हो गयी है। इस घटना में वाहन चालक की मौत हो गयी। हालांकि, आग किस वजह लगी इसकी सपष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। मृतक की पहचान चंदना गांव के 56 वर्षीय मोहन दास के रूप में हुई है। ये घटना बुधवार देर रात जरमुंडी थानान्तर्गत देवघर बासुकिनाथ मुख्य मार्ग में स्थित मणिलाइन होटल के पास की है। हादसे का शिकार शख्स सरडीहा गांव निवासी विनोद राय की गाड़ी चलाता था।

जानकारी के मुताबिक मृतक बुधवार शाम दुमका के दुधानी गांव का रहने वाला जसविंदर माल के परिवार को स्कॉर्पियो से नोनीहाट यज्ञ मेला दिखाने लेकर गया था। मेला से लौटने के क्रम में वह अपने परिवार के लिए मणिलाइन नामक होटल से भोजन पैक कराया और जसविंदर माल को उसके घर छोड़ दिया। इसके बाद वह उससे 800 रूपये पेट्रोल डलवाने का नाम पर लिया। लेकिन अपने घर लौटने के दौरान बीच रास्ते में ही उसकी गाड़ी में अचानक आग लग गयी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

 फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी है। घटना के संबंध में एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि गाड़ी में आग पहले ही लग चुकी थी। इसके बावजूद चालक कुछ दूरी तक वाहन को चलाया। यही कारण है कि कुछ दूरी तक आसपास के पत्ते जले हुए मिले हैं. इधर हादसे के बाद मृतक के गांव में शोक का माहौल है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके तीन बेटे और एक बेटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *