April 19, 2025
Screenshot_2024-03-18_125136

सिलीगुडी:- काइज़न कराटे-डू एसोसिएशन के पांच चयनित छात्र आयोजित कराटे टूर्नामेंट में भाग लेने गए थे।आयोजित टूर्नामेंट कोलकाता में बीएसएफ के सहयोग से कराया गया जिसमे काइज़न कराटे-डू एसोसिएशन के छात्र ने विभिन्न श्रेणियों में 7 पदक जीते। विजेता श्रेणियों कुछ इस प्रकार हैं,7 साल की लड़कियों की श्रेणी में आरोही ढाली को काटा में स्वर्ण और कुमिते में रजत पदक से सम्मानित किया गया।वही दूसरी तरफ कीर्ति गोयल को 14 वर्ष से कम लड़कियों की श्रेणी में काटा में स्वर्ण और कुमिते में रजत पदक से सम्मानित किया गया।वही तीसरी तरफ ओपन गर्ल्स वर्ग में पूजा ओराँव को काटा में सिल्वर मेडल मिला।वही चौथी तरफ श्रेयक चटर्जी को 12 साल से कम उम्र के लड़कों में कुमिते में कांस्य पदक से सम्मानित किया गया,और राहुल रॉय को 16 साल से कम उम्र के लड़कों में काटा में गोल्ड से सम्मानित किया गया।इन छात्रों ने पुरस्कार जीतकर न सिर्फ कोच देवाशीष ढाली बल्कि शहर का भी नाम रोशन किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *