November 14, 2025
BIHAR

रूपसपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को अपहरण की घटना का पुलिस ने महज चार घंटे में खुलासा कर दिया. अनुप्रिया प्रियदर्शी के पति धनंजय कुमार के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया और फिरौती मांगने वाले पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लियापश्चिमी एसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि अनुप्रिया प्रियदर्शी ने रूपसपुर थाने में आवेदन दिया था।

उसने पुलिस को बताया कि किसी ने पति का अपहरण कर लिया है. अपहरणकर्ताओं ने उनके परिचित को फोन कर 20 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी. नामजद आरोपितों में रामबालक सिंह, गब्बर सिंह व विक्की उर्फ नितेश सिंह शामिल थे। अर्पणा बैंक कॉलोनी से युवक बरामद अपहरणकर्ताओं ने धनंजय कुमार को अपर्णा बैंक कॉलोनी रूपसपुर मैं बंधक बनाये हुए थे।

पुलिस ने मौके से युवक को बरामद कर लिया. साथ ही फिरौती मांगनें में प्रयुक्त मोबाइल फोन और घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों में धनरूआ के निवेश कुमार, मणिराज कुमार, प्रेम रंजन, जवकनपुर निवासी अभिषेक गुप्ता और बॅनरूआ के रामबालक कुमार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *