April 21, 2025
Screenshot_2024-06-03_215331

वार्ड नंबर 18 के बागराकोट इलाके के दारू के ठेके मे आग लगी

सिलीगुड़ी:- सिलीगुड़ी नगर निगम के 18 नंबर वार्ड अंतर्गत बागराकोट इलाके मे रविवार को दारू के ठेके पर आग लग गयी। सिलीगुड़ी के अधिकांश जगहों पर दारू के ठेके धड़ल्ले से चल रहे हैं
इसके बाद अवैध शराब का कारोबार ठीक इसी प्रकार की एक घटना वार्ड नंबर 18 के इलाके में घटी। बागराकोट इलाके की एक अवैध दारू की दुकान में आग लग गई।जिससे सब कुछ जलकर राख हो गया।हादसे से स्थानीय निवासी बाल-बाल बच गए। बताया गया है कि बागराकोट इलाके के उक्त अवैध दारू के ठेके पर शराब की महफिल रोज सजती है साथ ही जुआ का अड्डा भी लगता था। जिसके चलते इलाके में बाहरी लोगों का आना-जाना काफी बढ़ गया था। अचानक से शाम के वक्त अवैध दारू के ठेके में आग लग गयी। हालांकि, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।घटना से स्थानीय लोग काफी भयभीत हो गये। उनके मुताबिक अवैध दारू के ठेके से खतरे बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अवैध दारू के ठेके को तुरंत बंद किया जए। स्थानीय पार्षद संजय शर्मा ने स्थानीय लोगों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि किसी भी तरह का गैरकानूनी काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।और जल्द ही पुलिस प्रशासन के द्वारा कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *