
अगस्त में फ्रेश वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की शुरुआत होगी. मंगलवार सुबह सिलीगुड़ी के डंपिंग ग्राउंड का औचक निरीक्षण करने के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने यह जानकारी दी। डंपिंग ग्राउंड में फ्रेश वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का काम बहुत पहले ही शुरू कर दिया है। उस काम को पूरा कर जून में ही यूनिट को चालू किया जाना था। लेकिन काम की धीमी गति के कारण यूनिट अब तक शुरू नहीं हो सकी है ऐसे में मेयर गौतम देव ने आज सुबह औचक निरीक्षण किया और काम जल्द पूरा करने की बात कही.औचक निरीक्षण के बाद मेयर गौतम देव ने कहा था कि अगस्त के पहले सप्ताह में फ्रेश वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का शुभारंभ कर दिया जायेगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।