July 1, 2025
truk auto n

दलसिंहसराय-विद्यापति नगर मार्ग पर मधेपुर गांव के पास सोमवार सुबह ऑटो ने ट्रक में जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार शिक्षक अमरेंद्र प्रसाद राय और शिक्षिका कामनी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ऑटो चालक समेत पांच शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना के डेढ़ घंटे बाद डायल 112 की गाड़ी पहुंची। देरी पर आक्रोशित भीड़ ने पुलिस गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

भीड़ में से दूसरे ऑटो को ओवर टेक करने में हुआ हादसा मृतक शिक्षिका की पहचान मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती गांव निवासी रंजीत कुमार की पत्नी कामनी देवी (45) के रूप में हुई। वे उजियारपुर ब्लॉक के महिसारी स्थित प्राथमिक विद्यालय यादव टोल में शिक्षिका थीं। वहीं, दूसरे मृतक शिक्षक अमरेंद्र प्रसाद राय (43) मोहनपुर प्रखंड के बिंदगामा गांव निवासी थे। वे राजकीय मध्य विद्यालय उजियारपुर में शिक्षक थे। साथ ही घायलों में ऑटो चालक विजय कुमार राय (40) निवासी मदुदाबाद, शिक्षिका सुनैना देवी (40) निवासी वाजिदपुर, शिक्षिका रत्ना प्रिया (34) निवासी कल्याणपुर बढौना, शिक्षिका जूही कुमारी (25) निवासी आदलपुर और छोटू कुमार, (30) निवासी विभूतिपुर नरहन स्टेट शामिल हैं। रत्ना प्रिया और जूही का इलाज दलसिंहसराय के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

अन्य घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। शिक्षिका रत्ना प्रिया ने बताया कि सभी मोहिद्दीननगर से ऑटो पकड़ कर अपने-अपने स्कूल जाते रहे हैं। सोमवार को भी जैसे विद्यापति गुमटी से आगे बढ़े तो एक दूसरे ऑटो का ओवर टेक ऑटो चालक करने लगा जब तक हमलोग कुछ समझ पाते जोरदार टक्कर हो गई और ऑटो पलट गया। कुछ उपद्रवियों ने डीएसपी और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर दी। स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ। पुलिस क्षतिग्रस्त ऑटो और ट्रक को जब्त कर थाना ले गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वाहन मालिक पर कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *