July 2, 2025
LAST

मुंगेर जमालपुर, कासिम बाजार, पूरबसराय और मुफस्सिल थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में निर्मित, अर्ध निर्मित हथियार बरामद किया। पुलिस ने जमालपुर से दो मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। पुलिस ने जमालपुर से तीन, कासिम बाजार थाना क्षेत्र एक और मुफस्सिल से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि सूचना मिली थी कि इन जगहों पर अवैध रूप से हथियार बनाकर तस्करी की जा रही है। इसके बाद एसडीपीओ अभिषेक आनंद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। पुलिस ने जमालपुर थाना क्षेत्र की रामपुर बस्ती के ब्रजेश कुमार, कोतवाली थाना क्षेत्र के शादीपुर निवासी B रवि कुमार, मुफस्सिल थाना के महबुबनगर निवासी मु. रेहान को गिरफ्तार किया।

यहां से 19 अद्धनिर्मित कट्टा, नौ अद्धनिर्मित बैरल एक हेवी लेथ मशीन, एक हेवी मिलिंग मशीन पांच मोबाइल, दो बाइक सहित हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया। गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर मुफस्सिल थाना के चकासीम गांव में छापेमारी कर मु शब्बीर हसन उर्फ टीपू को पकड़ा गया। टीपू के पास से पुलिस ने तीन पिस्टल, एक रिवाल्वर, एक कट्टा, पांच अद्धनिर्मित पिस्टल तीन अद्धनिर्मित मैगजीन, सात अद्धनिर्मित बैरल 16 कारतूस, तीन मोबाइल और दो लाख रुपये नकद बरामद किए। टीम ने टीपू की निशानदेही पर एक घर से छह अद्धनिर्मित पिस्टल, एक पिस्टल व मैगजीन, दो मोबाइल जब्त करते हुए धरम कुमार को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *