April 26, 2025
FLAG

नरकटियागंज में मोहर्रम जुलूस के दौरान फलस्तीन का झंडा लहराया गया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने छापेमारी की। वीडियो फुटेज के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें पूर्व वार्ड पार्षद वकील मियां, मोहम्मद शहनवाज व डीजे संचालक दिलीप कुमार हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। वीडियो में कुछ युवक झंडा लिए हैं, वे अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।

सिवान में मोहर्रम जुलूस के दौरान युवक ने लहराया फलीस्तीनी झंडा बड़हरिया (सिवान) जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र चांडी में 17 जुलाई को मोहर्रम अखाड़े के दौरान एक युवक ने फलीस्तीन का झंडा लहरा कर उसके प्रति समर्थन व्यक्त किया। इस दौरान कुछ युवकों ने उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। इधर गुरुवार को सूचना मिलने के बाब पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *