
दाऊदपुर थाना क्षेत्र के माधोबाबा ब्रह्मस्थान के समीप रविवार की मध्यरात्रि छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर किनारे खड़े ट्रक से टकराकर बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में आर्केस्ट्रा संचालक समेत तीन युवक शामिल हैं।
मृतकों की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के सुहाई शाहपुर निवासी 25 वर्षीय सूरज कुमार राय, दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीरा गांव निवासी 19 वर्षीय अरविंद साह और रिविलगंज थाना क्षेत्र के निवासी 22 राय के रूप में हुई। सरन एक अकिस्ट्री संचालक था। अरविंद ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था जबकि विक्की कैटरिंग व्यवसाय से जुड़ा था। पति सूरज की मौत के बाद पत्नी काजल कुमारी की स्थिति बेहद खराब थी। उसने कहा कि पति के जाने से उसके सपने अधूरे रह गए। अरविंद के पिता हरेराम साह और मां शकुंतला देवी बेटे की मौत की खबर सुनकर बेसुध थे। वहीं उषा देवी ने कहा कि विक्की उनका इकलौता पुत्र था। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि ट्रक जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
दाऊदपुर थाना क्षेत्र के माधोबाबा ब्रह्मस्थान के समीप रविवार की मध्यरात्रि हादसा उस वक्त हुआ, जब बाइक सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के पिछले हिस्सेसेटकरागए। उनकी बाइक ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी, जिससे मौके पर ही ऑर्केस्ट्रा संचालक समेत तीनों युवकों की जान चली गई। तीनों युवक बाइक से एकमा जा रहे थे। इस हादसे में तीन परिवारों के चिराग बुझ गए।
मृतकों की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के सुहाई शाहपुर निवासी सूरज कुमार राय, दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीरा गांव निवासी अरविंद साह और रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी विक्की राय के रूप में हुई। सूरज एक ऑर्केस्ट्रा संचालक था। अरविंद ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था जबकि विक्की कैटरिंग व्यवसाय से जुड़ा था। दाउदपुर थाने के एएसआई अभिनंदन कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे.