
नवादा में पुलिस से मुठभेडू में एक आपलयाधी मोली लगने घायल हो गया। उसने दाहिने पैर में घुटने के नीचे मोली लगी बाताबी जाती है। वहीं घटना में एसटीएफ का एक जवान बाल-बाल बचा गाया।।
भागने के क्रम में वाह पत्थर पर मिसन से घायल हो गया। घटना मंगातावार ताड़के करीब पौने चार बजे एनएच-82 बोधगया-रााजगीर मार्ग पर जिलों के हिसुआ थाना क्षेत्र में मंझाने पहाड़ी बाबा के समीप की बतायी जाती है। मौके से 7.65 एमएम की एक पिस्टल, 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा बरामद किया गया है। घटना की सूचना पर नवादा के एसपी अभिनव धीमान
घटनास्थल पर पहुंचे और सदर एसडीपीओ-02 राहुल सिंह व हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की उपस्थिति में घटना का जायजा लिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित किया। इधर, घायल अपराधी को तत्काल हिसुआ के सीएचसी में भर्ती कराया गया। अपराधी की पहचान गयाजी जिले के अलीपुर थाने के रूपसपुरा गांव के सुधीर सिंह के 22 वर्षीय बेटे निखिल कुमार के रूप में की गयी है।