December 6, 2025
bihar

रविवार को बिष्टुपुर के श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में श्री सत्य साईं बाबा के शताब्दी जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय ने श्री सत्य साईं के चित्र के सामने पुष्प अर्पित कर उद्घाटन किया।  उन्होंने कहा क देश में समय-समय पर ऐेसे लोग जन्म लेेते हैं, जो दूसरे को सेवा देने की प्रेरणा देेते हैं. ऐसे लोगों में बाबा सत्य साईं भी है।

उन्होंने कहा कि सभी का अलग-अलग स्वरूप व काम होता है. उन्होंने कहा के बाबा सत्य साईं ने समाज को बहुत कुछ दिया है. देश विभिन्नताओं से भरा हुआ है, संघर्ष के साथ समन्वय की जरूरत है. इस मौके पर अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि अब तक 2100 से ज्यादा गर्भवती महिलाओं का अस्पताल में प्रसव हो चुका है. हेड एडमिनिस्ट्रेटिव रवि किरण ने कहा कि अब तक करीब एक लाख बच्चों का हार्ट की स्क्रीनिंग की जा चुकी है जिनमें से करीब 700 बच्चोंं की नि:शुल्क हार्ट सर्जरी की चुकी है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओंं की जांच करायी जाती है. इस मौके पर श्री सत्य सार्इं संजीविनी अस्पताल के डाक्टर, कर्मचारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *