October 15, 2025
raid

सारण जिले के एकमा में आर्केस्ट्रा संचालकों के अड्डों पर छापेमारी कर महिला थाने की पुलिस ने रेस्क्यू टीम के सहयोग से बुधवार को छह नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया। इनमें नेपाल, दिल्ली, पश्चिम बंगाल की एक-एक और बिहार की तीन लड़कियां शामिल हैं। इन लड़कियों ने नाच-गान के बहाने शारीरिक शोषण की शिकायत की है। सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डा. कुमार आशीष ने बताया कि एकमा बाजार क्षेत्र में आर्केस्ट्रा के अड्डों पर छापेमारी की गई, लेकिन संचालक भागने में सफल रहे। छुड़ाई गई लड़कियों की मेडिकल जांच कर उन्हें बालिका गृह सिवान में रखा जाएगा। अब तक जिले में 194 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार से मुक्त कराया गया है। एसएसपी ने ‘आवाज दो’ अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर-9031600191 जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *