May 10, 2025
attack

मुजफ्फरपुर, पूर्व मंत्री रमई राम के घर के समीप मालीघाट में रविवार को शहर में सक्रिय प्रोटेक्शन गैंग के युवकों के बीच वर्चस्व को लेकर फायरिंग हुई। इसमें शुक्ला रोड हाफिज जी चौक और चतुर्भुज स्थान के समीप के छह युवक बाल-बाल बच गए। चंदवारा सोडा गोदाम चौक के रंगदार और चूना भट्ठी रोड निवासी एक पुलिस जवान पर फायरिंग करने का आरोप है।

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटनास्थल पर पहुंचे मिठनपुरा थानेदार अरविंद प्रसाद फायरिंग के बाद खोखा चुनकर थाना ले गए। पुलिस ने

■ घटनास्थल से चार खोखे चुनकर ले गए थानेदार, थाने नहीं पहुंचा कोई पक्ष

चार खोखे जब्त किए हैं। दोपहर सवा तीन बजे हुई घटना की एफआईआर देर शाम तक किसी पक्ष ने भी थाने में दर्ज नहीं कराई है। एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि मालीघाट चौक पर युवकों के दो गुट में भिड़ंत के दौरान फायरिंग की सूचना मिली है। पुलिस ने चार खोखा जब्त किया है। सीसीटीवी में गोली बारी करते युवक दिखे हैं। उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *