November 13, 2025
FANDA 1

राश्चिमी पटेल नगर के आदर्श झालोनी स्थित एक निजी एएनएम रनिंग स्कूल के कैंपस में वहीं की शिक्षिका ने खुदकुशी कर ली। शिक्षिका मूलरूप से समस्तीपुर की रहने वाली थी। पहले वह इसी स्कूल की छात्रा थी, दो सालों से वह यहीं पढ़ा रही थी। कैंपस में ही उसे रहने के लिए कमरा भी मिला हुआ था। इसी कमरे में उसने फंदे से लटक आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी सोमवार को लोगों को तब हुई जब शिक्षिका की सहकर्मी उसे जगाने गई।

जानकारी मिलते ही शास्त्रीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। जांच में यह बात सामने आई कि शिक्षिका आत्महत्या से पहले अपने दोस्त से वीडियो कॉल पर करीब 39 मिनट बात की थी। युवक सोमवार को घटनास्थल पर भी पहुंचा और पुलिस को सारी बातें बताई। पुलिस युवक का मोबाइल अधऔर युवती के कमरे से डायरी और उसका फोन जब्त की है। शास्त्रीनगर थानेदार रविंद्र कुमार ने कहा कि युवती आत्महत्या की है। घटना के कारणों का पता नहीं चला है।

युवती की सहकर्मी शिक्षिका ने कहा कि हमलोग रात में साथ ही खाना खाए थे। ऐसा नहीं लग रहा था कि वह किसी परेशानी में है। वह चार दिनों की छुट्टी पर अपने गांव में थी। कल ही वह गांव से पटना लौटी थी। सहकर्मी शिक्षिका ने कहा कि सोमवार को स्कूल खुल गया था। दस बजे तक जब युवती नहीं उठी तब उसे जगाने गई। दरवाजा नहीं खुलने पर सहकर्मी शिक्षिका ने अन्य लोगों को बुलाया। वीडियो रिकार्डिंग करते हुए कमरे का दरवाजा खोला गया। दरवाजा खुला तो लोगों ने देखा कि युवती फंदे से लटकी थी। हालांकि जांच में यह बात भी आई कि युवती का गांव में रहते हुए अपने माता-पिता से किसी बात को लेकर अनबन भी हुई थी। युवती के दोस्त ने कहा कि बातचीत के दौरान मुझे वह कुछ परेशान दिखी। जब समझाने लगा तब वह फोन काट दी। इसके बाद मैंने उसे करीब 30 बार फोन किया लेकिन वह फोन नहीं उठाई। उसके एक सहकमी को भी फोन किया लेकिन देर रात होने की वजह से उससे भी बात नहीं हो सकी। सोमवार को जब मैं जगा तब घटना की जानकारी मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *