
कोलकाता: राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन सायबर अपराध एवं मानवाधिकार विषय पर संपन्न हुईं। कोलकाता साइबर क्राइम अधिकारी ने लोगों को साइबर अपराध से बचने का उपाय तथा साइबर प्रताड़क किस तरह लोगों को ठगी करता है विस्तार रूप से जानकारी दी।साइबर अपराध विषय पर अधिवक्ता राजेश्वरी राय चौधरी तथा पूर्व पुलिस अधिकारी अरिन्दम आचार्य ने साइबर ठगी होने पर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करने तथा नजदीक पुलिस थाने जाने की सलाह दी । मुख्य अतिथि बेज़वाडा विल्सन रमण मैग्सेसे पुरस्कार विजेता ने भारत में मानवाधिकार हनन पर चिंता जताई । संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रूमा गोम्स ने कहा कि NHRCPO हमेशा जनहित मुद्दों पर इस तरह जागरूकता शिविर शैक्षणिक संस्थानों मे भी आयोजन करेगी। कार्यक्रम में झारखंड,बिहार, उड़ीसा एवं विभाग राज्यों के प्रतिनिधि ने भाग लिया।कार्यक्रम के अध्यक्षता उमाकांत मिश्रा तथा कार्यक्रम सफल बनाने में वि के दास, श्रेया घोष , दीपक पाण्डेय,डॉ गौतमी चट्टोपाध्या, नजमुल आलम मंडल , सुमन गुप्ता ,सागर मायथी,वी के शर्मा ने अहम भूमिका निभाई।