August 25, 2025
BEATEN N

बरबीघा थानা क्षेत्र के परसोबीघा मोहल्ले में एक किशोर को चोरी के संदेह में पकड़कर स्थानीय लोगों ने बेरहमी से पीटा। बताया जा रहा है कि किशोर गुरुवार तड़के लगभग तीन बजे राजू महतो के घर में चोरी की नीयत से घुसा था, लेकिन घरवालों के जाग जाने के बाद उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद मोहल्ले के अन्य लोग भी इकट्ठा हो गए और किशोर को पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई करने लगे। एक घंटे बाद इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी, इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर को कब्जे में लेकर थाने ले गई। पीड़ित किशोर की पहचान बरबीघा नगर क्षेत्र के पुरानीशहर मोहल्ले के निवासी के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस ने किशोर से पूछताछ के आधार पर पांच अन्य किशोरों को विधि निरुद्ध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *