नया भोजपुर थाना क्षेत्र के नया भोजपुर गांव में मंगलवार की रात एक महिला ने खुद जहर खाने के बाद अपने तीन बच्चों को भी खिला दिया। इस घटना में महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है।
गांव वाले कहते है कि किसी बात को लेकर पति के साथ पत्नी सविता देवी से विवाद हुआ था। उसी विवाद के कारण उसने ऐसा फैसला लिया कि पूरा गांव हैरान रह गया है। सविता ने अपने तीन बच्चे 5 वर्षीय बेटी ज्योति, तीन वर्षीय पुत्र आकाश कुमार और एक वर्षीय विकास के साथ खुद जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने सभी को आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने बताया कि जहरीला पदार्थ खाने से ज्योति,
आकाश और सविता देवी की मौत हो गई। महिला का पति सुनील कुमार राजमिस्त्री है। कांम से लौटने के बाद जब घर पहुंचा तो देखा कि सभी अचेतावस्था में हैं। इसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला और उसके दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। एक का इलाज चल रहा है जिसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
