August 13, 2025
1575538-roshan

ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वॉर-2’ के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऋतिक का कहना है कि ‘कहो ना प्यार है’ की तरह यह फिल्म भी लोगों के दिलों में हमेशा के लिए बसी रहेगी। इसके अलावा एक्टर ने बताया है कि फिल्म की शूटिंग से पहले उनकी दो बड़ी सर्जरी हुई थीं। ‘वॉर-2’ में ऋतिक रोशन पैन इंडिया स्टार जूनियर एनटीआर के साथ फाइट करते नजर आएंगे। ऋतिक का कहना है कि लोग इसे सिनेमाघरों में देखने के बाद कभी नहीं भूलेंगे। ‘वॉर 2 एक यादगार फिल्म होगी’ ऋतिक रोशन ने कहा- ‘वॉर में कबीर का किरदार निभाते हुए मुझे जो प्यार, सराहना और प्रोत्साहन मिला, उसने मुझे कहो ना प्यार है, धूम 2 और कृष में मिले प्यार की याद दिला दी। और इस बार मैं कबीर के साथ वापसी कर रहा हूं। यह किरदार निभाना बहुत खुशी की बात है जिसे सभी ने इतना पसंद किया ऋतिक की सर्जरी ने उन्हें बहुत मुश्किल दौर से गुजारा ‘वॉर 2’ की शूटिंग से पहले ऋतिक को दो बड़ी सर्जरी से गुजरना पड़ा। लेकिन ऋतिक रोशन ने कहा कि इस फिल्म के लिए हर दर्द सहना सार्थक रहा और लोगों को यह फिल्म जरूर पसंद आएगी। ऋतिक ने कहा- ‘हर दर्द को खत्म करना बहुत मुश्किल था। हमने इसके लिए बहुत मेहनत की है। जितना भी दर्द, जितनी भी चोटें मुझे लगी हैं, वो सब फिल्म की शूटिंग के दौरान ठीक हो जाएंगी। जब ‘वॉर 2′ की शूटिंग के दौरान मुझे दर्द होता था तो मैं सोचता था, क्या इससे कोई फायदा होगा? लेकिन जब मैं लोगों में इसके लिए प्यार देखता हूं तो समझ आता है कि यह इसके लायक था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *