
बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद मोहल्ले में बुधवार को पुलिस ने अखलाकुर रहमान उर्फ अकबर मलिक को गिरफ्तार किया। अकबर पूर्व वार्ड पार्षद बाबर मलिक का भाई है। एसपी भारत सोनी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस ने छापेमारी की। करीब आठ घंटे तक चली छापेमारी में इन दोनों के अलावा इनके एक अन्य भाई के घर भी तलाशी ली गयी। एसपी ने बताया कि आठ आग्नेयास्त्र, 150 से अधिक कारतूस व अन्य सामान बरामद किये गये हैं।
आरोपित पर पहले से ही विभिन्न थानों में 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। बिहार थाने में ही उस पर आठ मुकदमे दर्ज हैं। हथियार कहां से लाया गया है, आरोपित के किन-किन से संबंध हैं, इसकी जांच की जा रही है। कार्रवाई की रिपोर्ट एनआईए समेत अन्य केन्द्रीय जांच एजेंसियों को भी भेजी जाएगी। एसपी ने बताया कि पुलिस को भारी मात्रा में हथियार खरीदकर लाये जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद बिहार, ‘लहेरी व सोहसराय थाने की पुलिस ने तीनों भाइयों के घरों की तलाशी ली।
में अकबर के घर में हथियार मिले। पुलिस की भनक पाकर वह भाग निकला था। बाद में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया। बिहार थाना के अलावा लहेरी व पटना जिले के बिहटा में भी इस पर एक एक मामला दर्ज है। लोडेड गन, 315 बोर का राइफल, 30.06 बोर का राइफल, दूरबीन लगा हुआ एयरगन, ताइवान मेड 6 गोली लोडेड रिवाल्वर, एक्सट्रा मैगजीन के साथ लोडेड पिस्टल, मेड इन इंग्लैंड रिवाल्वर, 167 कारतूस, 4 सिलेंडरनुमा विस्फोटक, एयरगन की 800 गोली, गुप्ती, मोबाइल आआरोपित दंगा, ठगी, आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। जमीन की खरीद-फरोख्त के धंधे से भी इसका नाम जुड़ा है। जानकारों की माने तो हथियार तस्करी के आरोप उस पर पहले भी लग चुके हैं। सूत्रों की माने तो दूसरे जिले में हुई आपराधिक घटनाओं के उन्नेदन में यह पता चला कि आरोपित के माध्यम से हथियारों की खरीद-बिक्री हुई थी। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है।