
निगरानी की टीम ने बुधवार को रहिका के अंचल अधिकारी अभय कुमार व नाजिर आदित्य कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। सीओ 17 हजार, जबकि नाजिर 13 हजार रुपये घूस ले रहे थे। दोनों ने निबंधन कार्यालय में खरीद-बिक्री रोक सूची से जमीन हटाने के नाम पर घूस मांगी थी। गिरफ्तारी के बाद टीम ने सर्किट हाउस में पूछताछ की। दोनों को गुरुवार को मुजफ्फरपुर के निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा। दोनों की गिरफ्तारी से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में पुलिस उपाधीक्षक राजन प्रसाद सिंह ने बताया कि मधुबनी गोशाला मोहल्ले के सहुल कुमार की शिकायत पर बुधवार को कार्रवाई की गई। रहिका अंचल स्थित सरकारी आवास से सीओ अभयकुमार को राहुल कुमार से 17 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। वहीं, नाजिर आदित्य कुमार को मधुबनी शहर में राहुल से 13 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा गया। सीओ मुजफ्फरपुर जिले के लखनपुर का रहनेवाला है, जबकि नाजिर शहर के आदर्श नगर मोहल्ले का रहनेवाला है। सीओ करीब 15 महीने से रहिका अंचल में कार्यरत है।
सीओ ने एक लाख व नाजिर ने 15 हजार मांगा थाः डीएसपी राजन प्रसाद सिंह ने बताया कि भारत माला परियोजना टू में आवेदक राहुल कुमार, का जमीन अधिग्रहण किया गया है। अधिग्रहित भूमि के अतिरिक्त जमीन को रोक सूची से हटाने के लिए राहुल कुमार ने आवेदन दाखिल किया था। आवेदन पर निबंधन कार्यालय को रिपोर्ट करने के बदले सीओ ने एक लाख रुपए की मांग की थी। वहीं, नाजिर ने 15 हजार रुपए की मांग की थी। निगरानी की टीम में सब इंस्पेक्टर शिव कुमार सिंह, मुरारी प्रसाद, रवि शंकर, सुजीत कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।