October 14, 2025
Campus Showcases

भारत के अग्रणी स्पोर्ट्स एवं एथलेज़र ब्राण्ड्स में से एक कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड ने चास में अपने सालाना रीटेलर मीट 2025 का आयोजन किया, जहां क्षेत्र से 250 से अधिक रीटेल पार्टनर्स ने हिस्सा लिया। चैनल पार्टनर, इश्तियाक खान (न्यू ग्रांड शू) के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का विषय था ‘मुव टुगेदर, ग्रो टुगेदर, जो ब्राण्ड के दृष्टिकोण ‘मुव यॉर वे’ के अनुसार इसके व्यापक रीटेल नेटवर्क के ज़रिए एक साथ मिलकर प्रगति की अवधारणा की पुष्टि करता है। ब्राण्ड एवं पार्टनर्स के बीच के रिश्ते और गहरे भरोसे का जश्न मनाते हुए इस मीट ने ब्राण्ड के नए इनोवेशन्स एवं महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर रोशनी डाली। रीटेलरों को इस तरह सक्षम बनाया गया ताकि वे उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को बेहतर तरीके से पूरा कर सकें, खासतौर पर उन सेगमेन्ट्स में जहां मांग अधिक रहती है जैसे फैशनबल स्नीकर्स, महिलाओं के स्नीकर्स और कैंपस का फ्लैगशिप टेक- एयर कैप्स्यूल प्रो।

कैंपस में हमारे द्वारा डिज़ाइन किया गया हर जूता अपनी पूर्ण क्षमता के साथ उपभोक्ता तक पहुंचता है और यह हमारे रीटेलरों की वजह से ही संभव हो पाता है।“ श्री निखिल अग्रवाल, होल-टाईम डायरेक्टर एवं सीईओ, कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड ने कहा। “यह मीट प्रोडक्ट के प्रदर्शन से कहीं बढ़कर है- यह एक साथ मिलकर आगे बढ़ने, उपभोक्ताओं की बदलती उम्मीदों और उस यात्रा का जश्न है, जहां हम कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं। ट्रैंडी स्नीकर्स से लेकर महिलाओं के एथलेज़र तक, हमारे पार्टनर्स देश भर में हमारे मुवमेन्ट में बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं।“

इस अवसर पर ब्राण्ड ने अपने विविध पोर्टफोलियो का भी अनावरण किया, जिसे भारत की रोज़मर्रा की जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है- यह स्टाइल, फंक्शन और आराम का बेहतरीन संयोजन है। शहरी फैशन की बात करें तो स्नीकर कैटेगरी उपभोक्ताओं को खूब लुभा रही है, इसी के मद्देनज़र कलेक्शन में बोल्ड, मैक्सिमलिस्ट स्टेटमेंट से लेकर क्लीन, मिनिमलिस्ट असेंशियल्स को दर्शाया गया। महिलाओं के लिए डिज़ाइन किए गए स्टाइलिश, ट्रैंडी डिज़ाइन भी पेश किए गए, जिनकी मांग भारतीय युवाओं में तेज़ी से बढ़ रही है। इस रेंज में पुरूषों एवं महिलाओं के लिए ओपन फुटवियर तथा किड्स कलेक्शन शामिल रहा, जो मज़बूत होने के साथ-साथ रोज़मर्रा के लिए बेहद आरामदायक है। कैंपस के अब तक के सबसे बड़े डिस्ट्रीब्यूटर मीट शूकेस 2025 की तरह- जिसका आयोजन इसी साल किया गया था, सालाना रीटेल मीट में भी भरपूर एनर्जी देखने को मिली। इस मंच के माध्यम से विविध, फ्यूचर रैडी पोर्टफोलियो को पेश किया गया, लाईव डेमो और इंटरैक्टिव सत्र भी कार्यक्रम का आकर्षण केन्द्र रहे। इस अवसर पर श्री उपलक्ष तिवारी, चीफ़ बिज़नेस ऑफिसर और श्री राजीव सिंह, नेशनल सेल्स हैड, कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड मौजूद रहे, जिन्होंने पार्टनर्स के साथ बातचीत की और साझा विकास के लिए ब्राण्ड की प्रतिबद्धता पर रोशनी डाली।

कैंपस के व्यापक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो- आधुनिक टेक्नोलॉजी, उपभोक्ताओं के रूझानों और आधुनिक डिज़ाइनों से प्रेरित है। 23000 से अधिक रीटेलरों और तेज़ी से बढ़ते डिजिटल फुटप्रिन्ट के साथ ब्राण्ड आधुनिक जीवनशैली के सच्चे साथी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत बनाना जारी रखे हुए है। कैंपस भारत का सबसे महत्वाकांक्षी स्पोर्ट्स एवं एथलेज़र ब्राण्ड बनने की दिशा में अग्रसर है, ऐसे में रीटेलर मीट 2025 उस सामुहिक शक्ति का प्रमाण बन गया जो भरोसे पर आधारित और इनोवेशन द्वारा संचालित है।

अधिक जानकारी या हमारे नए कलेक्शन की खरीददारी के लिए विज़िट करें www.campusshoes.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *