July 16, 2025
bus 1

पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के सुलतानी गांव के पास एनएच 139 पर सोमवार तड़के अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) से आरा आ रही बस पलट गई। इस हादसे में 48 यात्री घायल हो गए। इनमें से नौ की हालत गंभीर है। गंभीर से रूप घायलों को औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं अन्य का इलाज हरिहरगंज सीएचसी में किया गया। सभी घायल बिहार के विभिन्न जिलों के हैं।

बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। स्लीपर होने के कारण कई यात्री ऊपर की सीटों पर सोए थे। यात्रियों का कहना है कि अचानक तेज आवाज के साथ बस पलट गई, उसके बाद चीख पुकार मच गई।

बस चालक जितेंद्र तिवारी ने बताया कि सड़क पर अचानक टायर दिखने के कारण अचानक ब्रेक लगानी पड़ी, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं यात्रियों का कहना है कि चालक की लापरवाही के कारण बस पलटी। इधर, घटना की सूचना मिलने पर हरिहरगंज और पिपरा थाने की पुलिस पहुंची और घायलो को हरिहरगंज सीएचसी पहुंचाया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद नौ लोगों को औरंगाबाद सदस अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *