April 21, 2025
gdp

एशियन डेवलपमेंट बैंक ने मौजूदा फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में भारत के लिए GDP के ग्रोथ रेट अनुमान को बढ़ा दिया है. ADB ने देश की जीडीपी ग्रोथ 7 फीसदी रहने का अनुमान जताया है, जो पहले 6.7 फीसदी रहने का अनुमान था. एडीबी के अनुसार, पब्लिक और प्राइवेट सेक्‍टर द्वारा निवेश और कंज्‍यूमर डिमांड से मजबूत ग्रोथ का रास्‍ता खुलेगा. हालांकि, फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का ग्रोथ अनुमान फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के अनुमानित 7.6 फीसदी से कम है.

एडीबी ने पिछले साल दिसंबर में फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में ग्रोथ रेट 6.7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था. ‘एशियन डेवलपमेंट आउटलुक’ के अप्रैल एडिशन में कहा गया कि फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में मैन्‍युफैक्‍चरिंग और सर्विसेज में मजबूत गति के साथ अर्थव्यवस्था में जोरदार बढ़ोतरी (ADB Report on Indian Economy) हुई. यह तेजी आगे भी जारी रहेगी. ग्रोथ मुख्य रूप से मजबूत निवेश और कंज्‍यूमर डिमांड में सुधार से प्रेरित होगी. ग्‍लोबल रुझानों के अनुरूप महंगाई में गिरावट का रुख जारी रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *