August 25, 2025
patna 1

प्रखंड के बंधपुरा चौर में रविवार की शाम करीब चार बजे गोरधोआ पुल के पास पानी भरे गड्ढे में नहाने उतरे दो किशोर व तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने पांचों के शवों को पानी से बाहर निकाला। सभी खंगुरा गांव के निवासी थे।

मुखिया मो. हैदर ने बताया कि मो. शहजाद के इकलौता पुत्र मो. अनस (15), मो. रियाज के इकलौता पुत्र मो. हिदायतुल्लाह (14), मो. आफताब के इकलौता पुत्र दानियाल आमिर (12), मुस्तफा उर्फ कल्लू के पुत्र मो. हमजा अली (12), नरगिस परवीन के पुत्र अबु तालिब (12) घर से करीब दो किलोमीटर दूर पानी से भरे गड्ढे में नहा रहे थे। सभी करीब एक बजे घर से निकले थे। कुछ बच्चे वीडियो भी बना रहे थे। पहले दानियाल गड्ढे में नहाने गया। उसके बाद एक-एक करके चारों पानी में उतर गए। इसी बीच पांचों गहरे पानी में चले गए।
कुछ राहगीरों ने बच्चों को डूबते देख शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण दौड़े। तब तक पांचों की डूबने से मौत हो चुकी
थी। घटना के बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में आसपास के गांव के लोग जुट गए।बच्चों की मां और परिवार के लोगों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। चार बच्चों के पिता परदेस में काम करते हैं। उन्हें सूचना दे दी गई है। इधर, कटरा सीओ और थानेदार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शवों का पंचानामा बनाकर देर शाम पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *