April 19, 2025
IMG-20240430-WA0030

नौ दिनो तक चलने वाली श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन श्री राम सेवा परिवार के द्वारा सिलीगुड़ी में पहली बार इतने बड़े आयोजन के रूप में किया जा रहा है

10 तारीख को श्री राम सेवा परिवार के संदर्भ में 125 वर वधु जोड़ी का सामाजिक विवाह किया जाएगा

सिलीगुड़ी:- श्री राम सेवा परिवार सिलीगुड़ी के द्वारा सिलीगुड़ी में पहली बार एक बड़े आयोजन के रूप में श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सिलीगुड़ी के उत्तरबंग मारवाड़ी पैलेस में एक प्रेस सभा के दौरान श्री राम सेवा परिवार के प्रोजेक्ट चेयरमैन मुकेश सिंहल के द्वारा इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी में पहली बार एक बड़े आयोजन के रूप में नौ दिनों तक चलने वाली श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित उत्तरबंग मारवाड़ी पैलेस में एक बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री राम कथा महोत्सव के पश्चात 10 मई को उत्तरबंग मारवाड़ी पैलेस में 125 वर वधु जोड़ी का सामूहिक विवाह का आयोजन , प्रातः 9.30 बजे से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राम कथा महोत्सव का आकर्षण केंद्र कथा व्यास राष्ट्रीय युवा संत स्वामी नवराज प्रपन्न जी महाराज जी है, जिनका 9 दिनो तक कथा वाचक चलेगा।उन्होंने बताया कि 9 दिनों तक चलने वाली श्री राम कथा महोत्सव के पहले दिन 1 मई 2024 बुधवार को प्रणामी मंदिर से महिलाओ के द्वारा भव्य 711 कलश के साथ और एक हजार भोजाओ भक्त सुबह 7 बजे विशाल रंगारंग तरीके से शोभायात्रा प्रणामी मंदिर से निकाला जाएगा जो सिलीगुड़ी शहर के प्रणामी मंदिर शिव मंदिर सेवक रोड होते हुए कथा स्थल उत्तरबंग मारवाड़ी पैलेस में आकर समाप्त होगा। उसके बाद पोथी पूजन, मंगलाचरण एवं राम कन्या का महात्म्य विशेष और 311 तुलसी पौधा वितरण किया जाएगा।2 एवं 3 मई को रक्तदान एवं नेत्र चिकित्सा शिविर चिकित्सकों द्वारा निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर इस सिविल के दौरान चौथ मठ भाइयों और माताओ को दवाइयां एवं चश्मा भी वितरण किए जाएंगे और इसके साथ ही साथ दो और तीन तारीख को 501 भाइयों और माताओ वस्त्र वितरण किया जाएगा।प्रयाग महत्व याज्ञवल्य एवम भारद्वाज संवाद एवं राम कथा श्रवण महत्व 151 लड्डू गोपाल सिंगार प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वही 3 तारीख को शिव विवाह एवं राम (जन्मोत्सव) बधाई वितरण का कार्यक्रम होगा। वही 4 तारीख को 21 वर्ष के युवाओं द्वारा रामायण विषय पर चित्रकारी एवं चरित्र व्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, तो वही अहिल्या उद्धार धनुष यज्ञ परशुराम संवाद के बारे में बताया जाएगा और उसी दिन छप्पन भोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा। 5 मई रविवार को संगठन के द्वारा 125 विकलांग भाई बहनों को कृत्रिम अंगदान किया जाएगा और तो अपाहिज लोगों को 11 ट्राइबल साईकिल वितरण किया जाएगा। तो वही सीता स्वयंवर वनवास प्रसंग के बारे में बताया जाएगा। तो वही एनिमल हेल्पलाइन में 111 बिस्कुट पैकेट का वितरण किया जाएगा। तो वही 6 मई को सामूहिक संगीत मय हनुमान चालीसा पाठ और केवट प्रसंग भरत मिलाप और 501 हनुमान चालीसा वितरण किया जाएगा। तो वही कुष्ठ रोग से संबंधित 101 भाई बहनों को खाद की सामग्री एवं वस्त्र वितरण किए जाएंगे ।वही 7 मई को 151 पंडितों के संग सामूहिक सुंदरकांड पाठ नवधा भक्ति मां शबरी प्रसंग एवं रामचरितमानस की लघु पुस्तिका वितरण किया जाएगा। आसरा सेवा ट्रस्ट एवं प्रणामी मंदिर पक्षी समिति को 62 बोरे दाने वितरण किए जाएंगे। तो वही 8 तारीख को हनुमानचारित सुंदर पाठ का कथा वाचक सुनाया जाएगा और इसके साथ और इसके साथ 1011 सुंदरकांड वितरण किया जाएगा। और वही सिलीगुड़ी के कई जगह गौशाला में 35 गाड़ी पुआल वितरण किया जाएगा। वहीं 9 तारीख को 41 स्कूल के बच्चों को पढ़ने का किताब और कॉपी वितरण किया जाएगा। तो वही राम राज्याभिषेक श्री राम कथा वाचन एवं आरती का आयोजन किया जाएगा। तो वही 1111 दीपक प्रज्ज्वलन जलाकर दीपावली की तरह उत्सव मनाया जाएगा। 10 मई को 125 वर वधु जोड़ी का सामूहिक विवाह करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारे संगठन का सिर्फ तीन ही महीना हुआ है लेकिन इस 3 महीना के अंदर हम लोगों ने एक बहुत बड़ा आयोजन को सिलीगुड़ी के सामने प्रस्तुत किया है हमारे इस संगठन में 40 संस्थाएं भी जुड़े हुए हैं। इस कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन में विभिन्न संस्थाओं से संबंधित सारे 450 मेंबर हमारे इस संगठन में जुड़े हुए हैं। उन्होंने सिलीगुड़ी व बाहर आने वाले के समस्त भक्तो से आने के लिए आग्रह किया है। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका रहेगी। इस प्रेस वार्ता के दौरान श्री राम सेवा परिवार की समस्त सदस्य गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *