April 26, 2025
370

 भारतीय जनता पार्टी से लखनऊ लोकसभा सीट से उम्मीदवार और देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आर्टिकल 370 फिल्म की जमकर तारीफ की। राजनाथ सिंह ने एक्स के माध्यम से कहा कि आज दिल्ली के एक सिनेमा हाल में जाकर आर्टिकल 370 फ़िल्म देखी। इस फ़िल्म की प्रशंसा काफ़ी लोगों से सुनी थी। यह फ़िल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।

रक्षामंत्री ने आगे कहा कि फिल्म बहुत ही प्रभावी तरीक़े जम्मू और कश्मीर में धारा 370 हटाने के घटनाक्रम को प्रस्तुत करती है। यह फ़िल्म दिखाती है कि यह समस्या कितनी जटिल और समाधान कितना चुनौतीपूर्ण था। साथ ही यह फ़िल्म महिला सशक्तीकरण का भी अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करती है।

फिल्म निर्माताओं को बधाई देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं इस फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक एवं सभी कलाकारों को प्रभावी प्रस्तुतीकरण के लिए बधाई देता हूं। जानकारी हो कि लखनऊ में भी फिल्म आर्टिकल 370 देखने वालों में प्रभावी रुचि दिखायी पड़ रही है। भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं ने फिल्म से संबंधित पिक्चरों को अपनी पोस्ट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *