April 26, 2025
brezza

फरवरी का सेल डेटा कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट के लिए सामने आ गया है. इस बार लिस्ट में Tata Nexon की जगह खिसकर नीचे आ गई है. यानी इस SUV का दबदबा कम हो गया है. क्योंकि, फरवरी 2024 में Nexon नंबर से फिसलकर 3 नंबर पर शिफ्ट हो गई है. जबकि, सेगमेंट में Hyundai Creta ने नंबर 2 की पोजिशन को हासिल किया है. लेकिन, नंबर 1 पर कौन है? अगर आप इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं. तो आपको बता दें कि ये मॉडल मारुति की Brezza है.

फरवरी 2024 में Brezza के टोटल 15,765 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि क्रेटा के इस महीने 15,276 यूनिट्स बिके. इन दोनों के बीच 489 यूनिट का फर्क रहा. वहीं, Nexon के फरवरी में 15 हजार से भी कम यूनिट बिके. इस मॉडल को फरवरी के महीने में 14,395 ग्राहक मिले. तुलनात्मक तौर पर जनवरी की बात करें तो जनवरी 2024 में Nexon के 17,182 यूनिट्स, Brezza के 15,303 यूनिट्स और Creta के 13,212 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *