April 21, 2025
Screenshot_2024-04-16_121224

सिलीगुड़ी:- काइजेन कराटे डू एसोसिएशन के तत्वावधान में कल बांग्ला नववर्ष के अवसर पर स्थानीय सेलेशियन कॉलेज में डॉ. बी. आर. अंबेदकर ओपन कराटे चैम्पियनशिप आयोजित हुआ। इसमें पूरे देश से आये करीब 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। काता और कुमिते में विभिन्न उम्र वर्गों के बीच यह एक दिवसीय टूर्नामेंट था, जिसमें 5 साल से 18 साल तथा इससे अधिक उम्र के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। इस चैम्पियनशिप में रेफरी कमिशन के चेयरमैन एस. पार्थीवन बतौर रेफरी चैम्पियनशिप में मौजूद थे। 14 अप्रैल को इस चैम्पियनशिप का उ‌द्घाटन बतौर मुख्य अतिथि फ्रंटियर हेडक्वार्टर एसएसबी, सिलीगुड़ी के डीआईजी दुर्गा बहादुर सोनार एवं डीआईजी अशोक कुमार ठाकुर ने की।इस अवसर पर रबीन्द्र जैन, वार्ड नम्बर 2 की पार्षद गार्गी चटर्जी, अधिवक्ता अत्रि शर्मा, एसोसिएशन के परामर्शदाता संजय टिबड़ेवाल, एसोसिएशन के सभापति डॉ. अर्जुन भवाल, वाइस प्रेसिडेंट संदीप घोषाल आदि मौजूद थे। इसके साथ ही विभिन्न स्पांसर प्रतिनिधियों का भी कार्यक्रम में स्वागत किया गया। संपूर्ण चैम्पियनशिप काइजेन कराटे डू एसोसिएशन के चीफ टेक्निकल डायरेक्टर शिहान देबीशीप ड़ाली की देख-रेख में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *