Summit में SEBI चेयरमैन ने साफ कहा कि अभी की “सबसे बड़ी निश्चितता यही है weekly F&O on है और काम कर रहा है.इस बयान के बाद BSE के शेयर में 3.5% की तेज़ बढ़त देखने को मिली.सरकार की तरफ से भी संकेत मिला है कि F&O को बंद करने का कोई इरादा नहीं है बल्कि फोकस जागरूकता और डेटा-आधारित सुधारों पर है.
BSE शेयर उड़ान पर, 5% की तेजी
-7 नवंबर को दोपहर 2बजे
-BSE शेयर NSE पर 4% चढ़ गया
-BSE कैपिटल मार्केट इंडेक्स भी 0.7% ऊपर होकर 4,523 पर चला गया.
6 नवंबर को मुंबई में SBI Banking & Economics Conclave मेंवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं थी सरकार यहां F&O ट्रेडिंग पर ताला लगाने नहीं आई है.“हम अड़चनें दूर करने के लिए हैं.”
उन्होंने आगे कहा-“निवेशकों की जिम्मेदारी है कि वे जोखिम समझें.”इसी के साथ, उन्होंने हर गाँव तक फाइनेंशियल अवेयरनेस ले जाने की बात कही. IPO मोर्चे पर भी जबरदस्त रेस्पॉन्स Groww (broking platform) के ₹6,600 करोड़ के IPO में रिटेल कैटेगरी 7 गुना सब्सक्राइब हुई.
ओवरऑल सब्सक्रिप्शन 2.8 गुना रहा.
