August 26, 2025
IMG-20240712-WA0015

सभी भक्तो के लिए खुला मंदिर का द्वार

सिलीगुड़ी : आज सेवक रोड स्थित नॉर्थ सिटी सोसाइटी में नॉर्थ सिटी मंदिर का विधिवत उद्घाटन किया गया। पिछले चार दिनों से वैदिक मंत्रोचारण के साथ हो रहे किए जा रहे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सुबह 11 बजे मंदिर का द्वार भक्तों के लिए खोल दिया गया। मंदिर का द्वार खुलते ही मंदिर की घंटी और भक्तिमय संगीत के साथ पूरा परिसर गुंजायमान हो गया। इस मौके पर मुख्य यजमान सीताराम डालमिया ने बताया कि मंदिर का उद्घाटन मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा ऐसा लगता है यह कई जन्मों के सपनों को साकार करने वाला है। यह सब ईश्वरीय शक्ति के निर्देश के बिना सम्भव नहीं हो सकता था। काफी दिनों से मंदिर निर्माण का सपना साकार होता देख खुशी की अनुभूति हो रही है। आज मंदिर में आने वाले भक्तों के चेहरे की खुशी देखकर मन प्रसन्न हो रहा है। इस बात को सभी को ध्यान रखना चाहिए। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कराने वाले पंडितों ने बताया कि हिंदू धर्म में मूर्ति के निर्माण के बाद प्रतिमा में ईश्वर के दैवीय शक्तियां को समाहित करने के लिए प्राण-प्रतिष्ठा किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब किसी प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा किया जाता है, तो उस प्रतिमा में प्राणों का संचार होता है।भारतीय धर्मों में, जब किसी मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की जाती है तब मंत्र द्वारा उस देवी या देवता का आवाहन किया जाता है कि वे उस मूर्ति में प्रतिष्ठित (विराजमान) हों। इसी समय पहली बार मूर्ति की आँखें खोली जाती हैं। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा में महत्व मूर्ति की शिल्पगत सुंदरता का नहीं होता ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *