
तिलक समारोह में गए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आर्केस्ट्रा में नर्तकी के डांस प्रोग्राम में कार्यक्रम स्थल की भीड़ से गोली चलीं। नर्तकियों के साथ स्टेज पर डांस कर रहे युवक अंजनी को गोली लगी और वह वहीं पर ढेर हो गया। मामला जिले के कोंच थाना क्षेत्र के तुतुरखी गांव की है।
घटना सोमवार की रात लगभग डेढ़ बजे की बतायी जा रही है। मृतक अंजनी कुमार उर्फ गुडेस शर्मा कोंच थाना के पाली गांव के रहने वाला महाराजा शर्मा का पुत्र था। घटना से सबंधित एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें भीड़ से एक व्यक्ति द्वारा गोली चलाने व युवक को गिरते हुए देखा जा रहा है। पुलिस की मुताबिक भीड़ से तीन राउंड गोली चली है।
इसमें एक गोली अंजनी को लगी। घटना की सूचना पर टिकारी एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल व कोंच थानाध्यक्ष धनंजय सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। जिस घर में आयोजित तिलक समारोह में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम था। उस परिवार से भी पुलिस पूछताछ की। साथ ही पूछताछ के लिए एक वृद्ध को लेकर गई है।