गुरु गोविन्द ङ्क्षसह हाई स्कूल इंग्लिश मीडियम टेल्को स्कूल में द्वितीय विंटर कैम्प मंगलवार से शुरू हुआ, जिसका आयोजन 24 दिसम्बर तक किया जाएगा। गुरु गोविन्द सिंह इंग्लिश हाई स्कूल में शुरू हुए विंटर कैम्प का उद्घाटन स्कूल के महासचिव संतोष ङ्क्षसह व स्कूल की प्राचार्या पुष्पा पांडेय ने किया।
कैम्प की निगरानी और संचालन स्कूल के स्पोट्र्स के शिक्षक बिरेन्दर कुमार मिश्रा ( राजवीर मिश्रा) ने किया. इस दौरान बच्चों को एथलेटिक, क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉल बैडमिंटन, पिकल बॉल , खो- खो, हैंडबॉल, वालीबॉल आदि खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस मौके पर स्कूल के महासचिव संतोष सिंह व स्कूल की प्राचार्या पुष्पा पांडेय ने बच्चों को खेल के बारे में जनकारी दी।
उन्होंने छात्रों को जागरुक किया कि पढ़ाई के साथ- साथ खेल हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी होता हैं. उन्होंने कहा कि विंटर कैंप को लेकर बच्चों के बीच में काफी उमंग उत्साह हैं।
