December 23, 2024

छपरा- बलिया रेलखंड पर गौतम स्थान स्टेशन से पूर्व सेंगर टोला गांव के समीप साप्ताहिक ट्रेन कोलकाता- गाजीपुर एक्सप्रेस सोमवार की सुबह में टूटी हुई पटरी पर दौड़ने से बची। कीमैन दीपक राय की सतर्कता के कारण ट्रेन टूटी हुई पटरी के पहले ही रोक ली गई। कोलकाता-गाजीपुर एक्सप्रेस ट्रेन से पहले छपरा जंक्शन से 7.15 में प्रस्थान के बाद सारनाथ एक्सप्रेस इस ट्रैक से गुजरी थी। वाराणसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेल प्रबंधक ने सुरक्षा संरक्षा के प्रति सजगता दिखाने वाले कीमैन दीपक राय को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

कहा कि इस घटना में किसी की साजिश की संभावना नहीं दिख रही। पटरियां चटकने की घटना होती रहती हैं। उक्त स्थल पर ऐसा कुछ नहीं दिखा, जिससे पटरी काटे जाने की आशंका हो। ट्रैक पैट्रोलिंग कर रहे कीमैन दीपक राय ने देखा कि अप लाइन पर पटरी टूटी हुई है। उसने तत्काल सुरक्षा मानक के अनुरूप बैनर फ्लैग लगाया और सूचना स्टेशन मास्टर तथा सुपरवाइजर को दी। मात्र नौ मिनट बाद 8:56 बजे गाड़ी संख्या 13121 कोलकाता गाजीपुर एक्सप्रेस उक्त स्थान पर पहुंच गई, लेकिन बैनर फ्लैग को देख लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *