ट्रेन में सवार एक यात्री की सूचना पर रेल पुलिस ने एक एसी बोगी से हथियार व कारतूस से भरा बैग बरामद किया है। बरामदगी बुधवार की देर रात डाउन मौर्य एक्सप्रेस की एसी बोगी ए-01 से की गई है।
पिट्टू बैग में खाली मैग्जीन लगी दो देसी पिस्टल तथा दो अतिरिक्त खाली मैग्जीनों के अलावा 19 कारतूस, एक मिसफायर कारतूस मिला है। एक पिस्टल की मैग्जीन पर ‘मेड इन यूएसए’ लिखा पाया गया है तो बैरल पर ‘ओन्ली आर्मी सप्लाई’ यानी सिर्फ सेना को आपूर्ति किए जाने की बात लिखी पाई गई है।
रेल थानाध्यक्ष बूंद कुमार ने बताया कि लावारिस हाल में मिले असलहों से भरी बैग के मामले में अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है।
