August 25, 2025
malgari




शंटिंग के दौरान मालगाड़ी के एक वैगन ने गुरुवार को दीवार तोड़ दी। जमालपुर रेल कारखाना की यह दीवार टूटकर गुरुवार सुबह 10.45 बजे अप रेल ट्रैक पर गिर गई। घटना के बाद राहत व बचाव की टीम ने मौके पर पहुंचकर मलवे को ट्रैक से हटाया। इस कारण दो घंटे तक अप और डाउन दिशा की ट्रेनों का परिचालन बंद रहा।

तेजस राजधानी सहित अन्य ट्रेनें जहां- तहां खड़ी रहीं। संयोग था कि घटना से पूर्व किऊल से चलकर जमालपुर आ रही पैसेंजर ट्रेन को कर्मियों ने कुछ देर पहले रोक दिया था। दरअसल, रेल कारखाना डब्लूआरएस शाप-पांच में एक मालगाड़ी शंटिंग के लिए जा रही थी। आगे-पीछे करने के दौरान मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतरकर कारखाना के पश्चिमी छोर की 20 फीट ऊंची दीवार से टकरा गया। सीनियर डीएमई केके दास ने बताया कि राहत और बचाव दल और कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए दो घंटे बाद 12.50 बजे ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *